गीत अपनी जीत के इक दिन तो गा ही लेंगे हम
एक दिन सच अपने ख्वाबों को बना ही लेंगे हम।
है पता कि रास्ता काँटो भरा होगा मगर
हो राह कितनी भी कठिन मंज़िल तो पा ही लेंगे हम।।